Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलिफोर्नियाः हैंडिकैप सेंटर में भीषण गोलीबारी,14 की मौत, ओबामा ने की निंदा

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2015 11:21 AM (IST)

    अमेरिका में बुधवार को कैलिफोर्निया के सैन बर्निनैंडो के विकलांग सेंटर में भीषण गोलीबारी हुई जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस घटना की निंदा की है। अभी इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है लेकिन बताया जा रहा है कि संदिग्ध हमलावरों

    कैलिफोर्निया। अमेरिका में बुधवार को कैलिफोर्निया के सैन बर्निनैंडो के विकलांग सेंटर में भीषण गोलीबारी हुई जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस घटना की निंदा की है। अभी इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है लेकिन बताया जा रहा है कि संदिग्ध हमलावरों में से एक की पहचान हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक पुरुष और एक महिला हमलावर को मार गिराया। हमले में 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है।

    सैन बर्निनैंडो के दमकल विभाग ने ट्वीट कर गोलीबारी की जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक तीन बंदूकधारी होने की बात सामने आई है। और इनके पास राइफलें हैं। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। साथ ही शहर में आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है।

    देखें तस्वीरें: कैलिफोर्निया में अज्ञात हमलावरों ने की गोलीबारी

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जहां ये घटना हुई, उस इमारत को सुरक्षित किया जा रहा है। स्वॉट की टीम भी मौके पर मौजूद है।

    व्हाइट हाउस के मुताबिक प्रेसिडेंट ओबामा ने भी हालात का जायजा लिया है। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ट्वीट कर कहा कि ये एक सामान्य घटना नहीं है। हर हाल में गोलीबारी और हिंसा को रोकना ही होगा।