Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस ने बाल्टिक क्षेत्र में तैनात की परमाणु मिसाइलें

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 09 Oct 2016 08:30 PM (IST)

    मास्को ने सफाई देते हुए कहा कि नियमित सैन्य अभ्यास के तहत मिसाइलें तैनात की गई हैं।

    Hero Image

    मास्को, रायटर। रूस ने सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण बाल्टिक क्षेत्र के कालिनिनग्राद में परमाणु मिसाइलें तैनात कर दी हैं। रूसी एन्क्लेव की सीमाएं पोलैंड और लिथुआनिया से लगती हैं। मास्को ने सफाई देते हुए कहा कि नियमित सैन्य अभ्यास के तहत मिसाइलें तैनात की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को इस क्षेत्र में इस्कांदर-एम मिसाइलें तैनात करने की पुष्टि की। मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने कहा, 'ये मिसाइलें कालिनिनग्राद क्षेत्र में पूर्व में भी तैनात की जा चुकी हैं। रूसी सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण के लिए भविष्य में भी इसे तैनात की जाएंगी।'

    रूस के इस कदम से अमेरिका समेत पश्चिमी जगत में चिंताएं बढ़ गई है। ये मिसाइलें सात सौ किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। बर्लिन भी इसकी जद में है। एक अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने बताया कि रूस का यह कदम नाटो के प्रति नाखुशी जताने का तरीका हो सकता है। नाटो सदस्य लिथुआनिया ने रूस के समक्ष विरोध दर्ज कराने की बात कही है। वहां के विदेश मंत्री के मुताबिक रूस आमतौर पर इस तरह का हथकंडा अपनाता रहता है।

    सर्जिकल स्ट्राइक में सबसे ज्यादा 20 आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के मारे गए : रिपोर्ट

    सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नवाज को पाक सेना पर बढ़त का मिला मौका