पाक में रिमोट से नियंत्रित विमान दुर्घटनाग्रस्त
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारत की सीमा से लगे इलाके में एक रिमोट नियंत्रित विमान एक मकान से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया और एक तालाब में गिर गया।
लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारत की सीमा से लगे इलाके में एक रिमोट नियंत्रित विमान एक मकान से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया और एक तालाब में गिर गया।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह एक विमान टोह ले रहा था। सोमवार की रात लाहौर से करीब 50 किमी दूर कसूर जिले के सरहाली कला गाव में यह विमान एक तालाब में गिर गया। यह गाव सीमा से करीब आठ किमी दूर है। विमान हादसे के फुटेज मंगलवार को सुबह टीवी समाचार चैनलों पर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी, सेना के अधिकारी, खुफिया अधिकारी और एक बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे।
यह छोटा विमान फाइबरग्लास का बना था और करीब पांच फुट लंबा था। इस विमान में बैटरिया और अन्य उपकरण लगे थे। कम ऊंचाई पर उड़ रहा यह विमान एक मकान की दीवार से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया था। एक स्थानीय निवासी ने तालाब में विमान का मलबा देखा और उसका कुछ हिस्सा उठा कर अपने घर ले गया। अधिकारियों ने मंगलवार को इलाके की जाच की। जिला प्रशासन प्रमुख इरशाद हुसैन शाह ने कहा कि विमान एक खिलौने की तरह दिख रहा था।
उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना सीमा के समीप हुई। इसे और आतंकवाद के खतरे को देखते हुए, इसके जासूसी विमान होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। अधिकारियों ने बताया कि विमान खुफिया एजेंसियों को सौंप दिया गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।