ब्रिटेन की महिला सांसद जो कॉक्स की दिन दहाड़े हत्या, गोली-चाकू मार सड़क पर फेंका
ब्रिटेेन की लेबर पार्टी की महिला सांसद जो कॉक्स की आज एक हमले में मौत हो गई। वह ईयू में बने रहने की समर्थक थीं। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
लंदन (रायटर)। यूरोपियन यूनियन (ईयू) में बने रहने या उससे हटने को लेकर 23 जून के जनमत संग्रह के पहले आज लेबर पार्टी की महिला सांसद जो कॉक्स पर हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। ईयू समर्थक कॉक्स को उनके संसदीय क्षेत्र में हमलावर ने पहले उन्हें गोली मारी और फिर छुरा घोंप कर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल सांसद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हमले के सिलसिले में एक 52 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है।
पठानकोट हमला: आतंकियों को निर्देश देने वाले ने छोड़ा पाक, पहुंचा अफगान
वेस्ट यार्कशायर पुलिस के अनुसार, उत्तरी इंग्लैंड के बैटले एंड स्पेन क्षेत्र से लेबर सांसद कॉक्स पर गुरुवार दोपहर मार्केट स्ट्रीट में हमला उस समय हुआ, जब वह लीड्स के निकट ब्रिस्टल में एक सभा को संबोधित करने के लिए रवाना होने वाली थीं। पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि गुरुवार को दोहपर बाद 12.53 बजे हमें सूचना मिली कि ब्रिस्टल के मार्केट स्ट्रीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल है। उसके साथ एक और आदमी को भी चोट आई हैं। इस सिलसिले में मौके से एक 52 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
चीनी के निर्यात पर सरकार ने लगाया 20 फीसद शुल्क, कीमत पर लगेगी लगाम
पुलिस के मुताबिक, घायल सांसद को एयर एंबुलेंस से लीड्स के अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और संसद में लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बाइन ने उनकेे निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस बीच जनमत संग्रह को लेकर 'रिमेन' और 'लीव' खेमों ने कॉक्स पर हमले के चलते अपना-अपना प्रचार अभियान स्थगित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।