पीएम मोदी मलेशिया पहुंचे, ASEAN सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भारतीय समयानुसार सुबह चार बजे कुअालालंपुर (मलेशिया) पहुंचे गए।पीएम पूर्वी एशिया के दो देशों मलेशिया और सिंगापुर चार दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार की देर रात रवाना हुए थे।