नवाज के खिलाफ बड़ी रैली से घबराए चीन के राजदूत ने की इमरान से मुलाकात
2 अक्टूबर को इस्मालबाद में नवाज शरीफ के खिलाफ होने जा रही रैली को लेकर सीपीईसी के बारे में चिंतित चीन के राजदूत ने इमरान खान से मुलाकात की।

इस्लामाबाद, जेएनएन। पूर्व क्रिकेटर से नेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान का वीडियो दो दिन पहले पोस्ट किया गया जिसमें इमरान खान की तरफ से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को यह कहते हुए दिखाया गया कि वह डर जाएं। इमरान के इस वीडियो से सिर्फ नवाज और उनकी पार्टी ही नहीं बल्कि कुछ और भी लोग घबरा गए हैं।
जी हां, यह बात यहां इसलिए कही जा रही है क्योंकि इस वीडियों के बीच चिंतित पाकिस्तान में तैनात चीन के राजदूत वेइडोंग ने इमरान के साथ बैठक की पेशकश की और मंगलवार को पाकिस्तान तरहीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष के साथ बैठक की।
पाकिस्तान के ज्यादातर अखबारों ने यह छापा है कि इमरान खान ने बैठक में चीन के राजदूत को इस बात का भरोसा दिया है कि 2 नवंबर को ‘ऑक्यूपाय इस्लामाबाद’ नाम से होने जा रहे नवाज शरीफ के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन में चीन की तरफ से पाकिस्तान में किए गए निवेश खासकर 51 बिलियन डॉलर की लागत से बननेवाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को निशाना नहीं बनाया जाएगा।
पढ़ें- पाक नेताओं ने कहा, भारत के खिलाफ एकजुटता को नुकसान पहुंचा रहे हैं इमरान
पनामा पेपर्स लीक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम आने और कश्मीर के मुद्दे पर कोई कार्रवाई ना करने की वजह से पीटीआई और इमरान खान की योजना है कि प्रदर्शन के दौरान राजधानी इस्लामाबाद को पूरी बंद रखा जाए। पीटीआई के सूत्रों के हवाले से पाकिस्तान के अखबार ‘द नेशन’ से बताया कि इमरान खान की चीन के राजदूत वेइडोंग के बैठक साथ हुई। दोनों ने इस्लामाबाद के बेनी गाला में इमरान के आवास पर मुलाकात की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।