सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान, मीडिया पर निकाल रहा है भड़ास
शरीफ सरकार ने खबर छपने के दिन ही दो बार इसका खंडन किया था। माना जा रहा था कि इसके बाद बात वहीं खत्म हो गई।
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। आतंकियों को संरक्षण देने के कारण पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ने से बौखलाया पाकिस्तान अब मीडिया पर गुस्सा उतार रहा है। आतंकियों को संरक्षण देने को लेकर नवाज शरीफ सरकार और सेना के बीच तीखे मतभेद की खबर लिखने वाले वरिष्ठ पत्रकार सिरिल अलमीडा के पाकिस्तान से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाकिस्तान सरकार छह दिनों में तीन बार इस खबर का खंडन कर चुकी है और अब इसे छापने वाले अखबार 'द डॉन' के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दे रही है। लेकिन अखबार अपनी खबर की सत्यता पर अडिग है।
'द डॉन' के स्तंभकार और संवाददाता अलमीडा ने खुद एक ट्वीट कर बताया कि उन्हें पाकिस्तान की निकास नियंत्रण सूची में रख दिया गया है। इस सूची में शामिल कोई भी व्यक्ति देश छोड़कर नहीं जा सकता। उन्होंने कहा है, 'उलझन में हूं, दुखी हूं। कहीं जाने का कोई इरादा नहीं था। यह मेरा घर है पाकिस्तान।' एक हफ्ते पहले ही अलमीडा ने 'द डॉन' में पहले पन्ने पर नवाज शरीफ सरकार और सेना के बीच दरार को लेकर खबर लिखी थी। खबर के अनुसार दरार की मूल वजह वे आतंकी समूह हैं, जो पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं और भारत और अफगानिस्तान में आतंकी हमले करते रहते हैं। अलमीडा पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ पाकिस्तान का पूरा मीडिया एकजुट हो गया है और सरकार के इस कदम का विरोध कर रहा है।
शरीफ सरकार ने खबर छपने के दिन ही दो बार इसका खंडन किया था। माना जा रहा था कि इसके बाद बात वहीं खत्म हो गई। लेकिन सोमवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहिल शरीफ की पीएम शरीफ से मुलाकात हुई। इसी मुलाकात के बाद अलमीडा के खिलाफ कार्रवाई की गई। माना जा रहा है कि राहिल शरीफ के दबाव में सरकार को अलमीडा के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। शरीफ सरकार ने इस तरह की खबर छपने को लेकर भी जांच का आदेश दिया है। वैसे सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद अखबार अपनी खबर पर कायम है। अखबार का कहना है कि कई स्रोतों से खबर की पुष्टि करने के बाद ही उसे छापा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।