Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान का भारत के साथ बैक डोर डिप्लोमेसी से इन्कार

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2016 06:56 PM (IST)

    विदेश मामलों पर पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि नई दिल्ली के साथ कोई बैक-डोर या ट्रैक-2 डिप्लोमेसी नहीं चल रही है।

    इस्लामाबाद, आइएएनएस। पाकिस्तान ने भारत के साथ पिछले दरवाजे से बातचीत करने की बात से इन्कार किया है। विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने यह बात कही है। उनके मुताबिक नई दिल्ली के साथ कोई बैक-डोर या ट्रैक-2 डिप्लोमेसी नहीं चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरताज अजीज ने रेडियो पाकिस्तान को दिए एक साक्षात्कार में इस तरह की बातों से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्कों के बीच बातचीत का सिलसिला दोनों देशों की इच्छाओं से ही शुरू होगी। पूर्व में कई मौकों पर तनाव बढ़ने की स्थिति में भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधि पर्दे के पीछे से वार्ता कर उसे कम करने की कोशिश कर चुके हैं।

    अजीज ने कहा कि पाकिस्तान का अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, पश्चिम एशिया और विश्व के अन्य क्षेत्रों के अन्य देशों के साथ बेहतर संबंध हैं। उन्होंने ताजिकिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत गैस पाइपलाइन का भी उदाहरण दिया। 18 सितंबर के उड़ी हमले में 19 जवानों के शहीद होने और उसके बाद भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गए हैं।

    लोकतंत्र के नाम पर पाक में तानाशाही, सरकार के खिलाफ खड़ें हो लोग: CJP