Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नुसरत भुट्टो को निशान-ए-इम्तियाज सम्मान

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2011 01:04 PM (IST)

    पाकिस्तान ने मरहूम नुसरत भुट्टो को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से नवाजा है।

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने मरहूम नुसरत भुट्टो को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से नवाजा है। भुट्टो का रविवार को इंतकाल हो गया था। उनके पति जुल्फिकार अली भुट्टो को 1979 में फांसी पर लटका दिया गया था जबकि उनकी बेटी बेनजीर भुट्टो की 2007 में हत्या हो गई थी। भुट्टो का लंबी बीमारी के बाद रविवार को दुबई में निधन हो गया। वह 82 साल की थीं। एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के हवाले से कहा गया है कि भुट्टो को 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' के सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनको दिए गए सम्मान पत्र में उनकी प्रशंसा में लिखा गया है कि लोकतंत्र की मां बेगम नुसरत भुट्टो के साथ कोई भी सम्मान न्याय नहीं कर सकता। हम उनके साहस, उनकी अनगिनत कुर्बानियों और उनकी दृढ़ता को सलाम करते है। हमलोग स्वतंत्रता व सम्मान के साथ जीते है। यह कितना महान परिवार था, उनके जीवन जीने और मरने का तरीका भी कितना अलग था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर