Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी अलेप्पो से 13 हजार नागरिक बाहर निकले, 700 आतंकियों ने सेना के सामने किया सरेंडर

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 03:33 PM (IST)

    रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल ईगोर कोनाशेनकोव ने बताया है कि नागरिकों को सहायता केंद्रों पर भेज दिया गया है

    दमिश्क, आईएएनएस। पूर्वी अलेप्पो के आतंकवादी क्षेत्रों से लगभग 13 हजार नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जबकि 700 से ज्यादा आतंकियों ने सीरिया की सेना के सामने सरेंडर कर दिया है। सोमवार को ये जानकारी रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऑपरेशन को रूसी सुलह केंद्र ने अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन के तहत 13 हजार 346 लोगों को बाहर निकाला गया जिसमें 5 हजार 831 बच्चे भी शामिल हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल ईगोर कोनाशेनकोव ने बताया है कि नागरिकों को सहायता केंद्रों पर भेज दिया गया है जहां पर उनके लिए खाने और दवाइयों की व्यवस्था की गई है।

    सीरिया की सेना ने जिसने पिछले दिनों पूर्वी अलेप्पो के पुराने इलाके पर कब्जा किया था, अब लड़ाई रोक दी है ताकि नागरिक बाहर निकल सकें। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसके सैनिक अब पूर्वी अलेप्पो के खाली कराये गये क्षेत्र से बारूदी सुरंगों को हटाने का काम कर रहे हैं।

    पढ़ें- अलेप्पो से भागे हजारों लोग, जीत के करीब हैं असद - रूस

    पढ़ें- सीरियाई सेना ने विद्रोहियों के कब्जे वाले अलेप्पो में की जमकर गोलाबारी