ओबामा ने राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चार भारतीयों को चुना
चार भारतीय वैज्ञानिकों में मांटक्लेयर स्टेट यूनिवर्सिटी के पंकज लाल, नार्थइस्टर्न यूनिवर्सिटी के कौशिक चौधरी, इकान स्कूल ऑफ मेडिसीन के मनीष अरोड़ा और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की आराधना त्रिपाठी शामिल हैं
वाशिंगटन, प्रेट्र । अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के चार लोगों को विज्ञान और इंजीनिय¨रग पेशेवरों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान के लिए चुना है। यह सम्मान करियर के प्रारंभिक चरण में उन पेशेवरों को दिया जाता है जो नए शोध के जरिये अमेरिका को एक कदम आगे रखने में मदद करते हैं।
चार भारतीयों का नाम 102 वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की सूची में शामिल है। इन्हें प्रेसिडेंशियल अर्ली करियर अवार्ड्स फॉर साइंटिस्ट्स एंड इंजीनियर्स (पीईसीएएसई) से सम्मानित किया जाएगा। चार भारतीय वैज्ञानिकों में मांटक्लेयर स्टेट यूनिवर्सिटी के पंकज लाल, नार्थइस्टर्न यूनिवर्सिटी के कौशिक चौधरी, इकान स्कूल ऑफ मेडिसीन के मनीष अरोड़ा और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की आराधना त्रिपाठी शामिल हैं।
पढ़े- ट्रंप की तारीफ में बोले ओबामा, कई मायनों में हैं मुझसे अलग
विज्ञान और इंजीनियरिंग पेशेवरों को उनके स्वतंत्र रिसर्च करियर के प्रारंभिक चरण में अमेरिकी सरकार द्वारा दिया जाना वाला यह सर्वोच्च सम्मान है। ओबामा ने कहा, 'मैं इन बेहतरीन वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को उनके प्रभावशाली काम के लिए बधाई देता हूं। ये इनोवेटर्स अमेरिका को एक कदम आगे रखने की दिशा में काम कर रहे हैं।' इस पुरस्कार की शुरुआत 1996 में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।