Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्‍ट्रपति पद छोड़ने के बाद वाशिंगटन में किराए के मकान में रहेंगे ओबामा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 03:41 PM (IST)

    बराक ओबामा राष्‍ट्रपति का पद छोड़ने के बाद वाशिंगटन में एक किराए के मकान में दो वर्षों तक रहेंगे। इसकी पीछे बेहद दिलचस्‍प वजह है।

    वाशिंगटन (पीटीआई)। बतौर राष्ट्रपति बराक ओबामा का 19 जनवरी को अंतिम दिन होगा, क्योंकि 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभालेंगे। इसके बाद उनकी दिनचर्या क्या होगी और वह कहा रहेंगे यह सभी के लिए बड़ा और बेहद दिल चस्प सवाल है। हम आपकाेे बता देना चाहते हैं कि पद छोड़ने के बाद वह वाशिंगटन में ही एक किराए के घर में रहेंगे। इसके लिए उन्होंने किराए का मकान भी चुन लिया है। ट्रंप के पद संभालने के तुरंत बाद वह इसी घर में आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस किराए के घर में वह करीब दो वर्ष तक रहेंगे। उनके यहां पर एक किराए के घर में रहने के पीछे भी एक बड़ी वजह है। पहला तो यह कि अमेरिका के कानून के मुताबिक किसी भी पूर्व राष्ट्रपति को सरकार की तरफ से कोई आवास नहीं दिया जाता है। इसके अलावा दूसरी वजह यह है कि उनकी छोटी बेटी की स्कूल की पढ़ाई अभी जारी है। लिहाजा उसकी पढ़ाई पूरी होने तक वह वाशिंगटन में ही किराए के मकान में रहेंगे।

    डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद कैसे होंंगे भारत-अमेरिका के संबंध

    हालांकि इस दौरान भी उन्हें पूर्व राष्ट्रपति के तौर पर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही उनके परिवार के अन्य लोगों को भी सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा मिलती रहेगी। हालांकि यहां यह बताना जरूरी है कि ओबामा का गृहनगर शिकागो हे, जहां वह बतौर राष्ट्रपति अंतिम बार एयर फोर्स वन से जाएंगे। वह वहां पर अपने सफल कार्यकाल के समापन पर एक भाषण देंगे।

    अपने आखिरी भाषण में भावुक हुईंं मिशेल ओबामा, देशवासियों का किया धन्यवाद

    अमेरिका में यह परंपरा रही है कि पूर्व राष्ट्रपति शपथ ग्रहण पूरा हो जाने पर एयर फोर्स वन विमान में किसी विदेश यात्रा पर जाता है। लिहाजा ओबामा भी ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद एयर फोर्स वन विमान में एक बार अंतिम पारंपरिक उड़ान भरेंगे। हालांकि यह अभी तक नहीं हुआ है कि वह कहां जाएंगे।

    राष्ट्रपति बराक ओबामा गृहनगर शिकागो में 20 जनवरी को देंगे विदाई भाषण