Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में बढ़ते गन कल्चर को लेकर ओबामा ने व्यक्त की चिंता

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Aug 2015 01:04 PM (IST)

    ओबामा ने अमेरिका में बढ़ते गन क्लचर पर दुख व्यक्त किया है। एक दिन पहले वर्जीनिया में हुई घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यहां बढ़ते गन कल्चर के कारण हुई लोगों के हत्या की घटना आतंकी घटनाओं में हुई मौत से बड़ी है।

    नई दिल्ली। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका में बढ़ते गन क्लचर पर दुख व्यक्त किया है। एक दिन पहले वर्जीनिया में हुई घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यहां बढ़ते गन कल्चर के कारण हुई लोगों के हत्या की घटना आतंकी घटनाओं में हुई मौत से बड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति ओबामा का यह बयान उस वक्त आया है जब अमेरिका के वर्जीनिया के मोनेटा में लाइव प्रसारण के दौरान दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताते चलें कि इस घटना के कुछ देर बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली।

    पुलिस ने घायल अवस्था में संदिग्ध को हिरासत में ले लिया था। कैमरे में कैद संदिग्ध को वर्जीनिया हाइवे पर पकड़ा गया था। उसके शरीर पर घातक चोटें लगी हैं और फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर की पहचान 41 वर्षीय वेस्टर फ्लैनेगन के तौर पर की गई है। वह उसी टीवी चैनल में काम कर चुका है जिसके पत्रकारों की हत्या की गई है।