दुबई में पाकिस्तानी नेताओं के साथ बैठे मणिशंकर अय्यर
कांग्रेस नेता के साथ ही पाकिस्तानी नेताओं ने माना कि 'निष्पक्ष और तर्कसंगत' बातचीत से ही द्विपक्षीय रिश्ते में सुधार होगा। ...और पढ़ें

दुबई, प्रेट्र : भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में पैदा हुई खटास कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी खटास के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तानी नेताओं के साथ यहां विचार साझा किए। एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे अय्यर के साथ तीन राज्यों के विधायक और कुछ प्रमुख पत्रकार भी आए हुए हैं। कांग्रेस नेता के साथ ही पाकिस्तानी नेताओं ने माना कि 'निष्पक्ष और तर्कसंगत' बातचीत से ही द्विपक्षीय रिश्ते में सुधार होगा।
'भारत-पाकिस्तान के विधायी सदस्यों और सरकारी अधिकारियों की वार्ता' का पांचवां दौर रविवार को आयोजित किया गया। पाकिस्तान के विधायी विकास एवं पारदर्शिता (पीआइएलडीएटी) ने इसका आयोजन किया था।
भ्रष्टाचार पर भड़के गृह राज्यमंत्री रिजिजू, कहा- ऐसे लोग जूते खाएंगे
पूर्व सांसद अय्यर के नेतृत्व में भाग लेने पहुंचे भारतीय दल में दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा के विधायक भी शामिल हैं। बातचीत का एजेंडा भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते में सुधार लाने में मीडिया की भूमिका है। इसके अलावा दोनों देश गरीबी के खिलाफ संघर्ष में किस तरह सकारात्मक रूप से आगे बढ़ सकते हैं इस पर भी विचार किया गया है।
जम्मू एवं कश्मीर के नगरोटा में सैनिक शिविर पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।
मुठभेड़ के दौरान मारे गए बुरहान के भाई के लिए मुआवजे का ऐलान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।