Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाधव मामले में अपने कानून के मुताबिक आगे बढ़ेगा पाक: निसार अली

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 20 May 2017 03:57 PM (IST)

    पाकिस्‍तान के आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली का कहना है कि जाधव मामले में सरकार देश के कानून के साथ ही आगे काम करेगी।

    जाधव मामले में अपने कानून के मुताबिक आगे बढ़ेगा पाक: निसार अली

    इस्‍लामाबाद (आईएएनएस)। कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस से हार का मुंह देखने वाला पाकिस्‍तान फिलहाल इससे पूरी तरह से बौखला गया है। फैसले के बाद पाकिस्‍तान के आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली का कहना है कि पाकिस्‍तान इस मामले में अपने कानून के मुताबिक ही आगे बढ़ेगा। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान इस मामले में जाधव को एक जासूस मानते हुए देश के कानून के मुताबिक ही काम करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैबर पख्‍तून्‍ख्‍वां में फ्रंटियर कॉर्प की पासिंग आउट परेड के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि जाधव को आतंक की कई घटनाओं में शामिल होने और मदद करने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। नासिर का यह बयान आईसीजे द्वारा जाधव की फांसी पर लगाई गई रोक के दो दिन बाद आया है। इस मौके पर नासिर ने अफगानिस्‍तान से खराब होते रिश्‍तों का भी जिक्र किया।

    उन्‍होंने कहा कि इन सभी के बावजूद पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान का दिल एक साथ धड़कता है। उन्‍होंने अफगानिस्‍तान को धमकी देते हुए यह भी कहा कि वह पाकिस्‍तान से भारत की भाषा में बात न करे। उन्‍होंने अफगानिस्‍तान को आड़े हाथों लेते हुए यहां तक कहा कि वह पाकिस्‍तान पर माहौल में अशांति फैलाने का आरोप लगाता है और खुद मामला निपटाना नहीं चाहता है।

    यह भी पढ़ें: सिंधु घाटी की तरह खत्‍म न हो जाएं हम, अब भी वक्‍त है संभल जाएं