Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैर मजहबी महिलाओं के संग सेक्स सही : आइएस

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Sun, 14 Dec 2014 09:01 AM (IST)

    आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने गैर-मुस्लिम महिलाओं और बच्चियों को बंदी बनाने और उनके साथ सेक्स करने को सही ठहराया है।

    बगदाद। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने गैर-मुस्लिम महिलाओं और बच्चियों को बंदी बनाने और उनके साथ सेक्स करने को सही ठहराया है।

    आइएस ने अपने कब्जे वाले इराक के शहर मोसुल में शुक्रवार शाम को इस संबंध में पर्चे बांटे। 'महिला बंदियों और उनकी स्वतंत्रता पर सवाल-जवाब' शीर्षक वाले इन पर्चो में इस बारे में साफ-साफ दिशा-निर्देश लिखे गए हैं। पर्चो में लिखा है कि गैर-मुस्लिम महिलाओं और बच्चों को बेचा और उपहार के रूप में किसी को दिया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस के पर्चे पर टिप्पणी करते हुए मोसुल के एक नागरिक ने कहा, 'हम में से अधिकतर लोग इससे स्तब्ध हैं, लेकिन इस संबंध में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते।' बंधक बनाने की अनुमति पर्चो में लिखा गया है कि अगर महिलाएं आपके मत को नहीं मानतीं तो उन्हें बंधक बनाने की अनुमति है।

    पर्चो के अधिकतर हिस्से में महिला बंदियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने की आइएस की नीति के बारे में बताया गया है। इसमें जगह-जगह कुरान का हवाला देते हुए अपने पक्ष को सही ठहराने की कोशिश की गई है।

    सीएनएन के अनुसार सीरिया और इराक के इलाकों पर कब्जा करने के बाद आइएस की ओर से बंधक बनाने, बेचने और महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म करने की खबरें आई हैं।

    इसके अलावा आइएस पर बेगुनाहों को सिर्फ इस बात के लिए मार देने का आरोप है कि उन्होंने शरिया कानून को अपनाने से इंकार कर दिया था। आइएस आतंकी अपनी सभी क्रूर कृत्यों को अल्लाह के नाम पर सही ठहराते रहे हैं।

    ईशनिंदा में चार लोगों का सिर कलम किया

    बेरुत। सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आइएस) के आतंकियों ने चार लोगों का सिर कलम कर दिया। ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑक्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने शनिवार को बताया कि आइएस की इस्लामिक पुलिस ने होम्स शहर में ईशनिंदा के आरोप में इन चारों की हत्या की।

    मानवाधिकार संगठन के अनुसार मंगलवार को भी आइएस ने एक व्यक्ति का सिर काटकर उसकी हत्या कर दी थी। स्थानीय निवासियों तथा मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश के जिन हिस्सों पर आइएस का कक्जा है वहां पर ईशनिंदा, चोरी, व्यभिचार तथा समलैंगिकता को शरिया कानून का उल्लंघन बताते हुए कई लोगों का सिर कलम किया जा चुका है अथवा पत्थर मारकर उनकी हत्या की गई है।

    आतंकी विरोधी लड़ाकों को भी युद्धक्षेत्र से बाहर इसी तरह से मौत के घाट उतारते हैं। ऑक्जर्वेटरी ने यह भी बताया कि आइएस ने उबरी शहर मनबिज में शुक्रवार की नमाज के बाद महिला और पुरुष की व्यभिचार के आरोप में पत्थर मार-मारकर हत्या कर दी।

    इराक में मार गिराया सेना का हेलीकॉप्टर

    ब्रगदाद। आइएस आतंकियों ने इराक के सलाहुदीन प्रांत में सेना के हेलीकॉप्टर को मार गिराया। घटना में हेलीकॉप्टर सवार दो पायलट मारे गए। यह घटना शुक्रवार को आतंकियों और सेना की लड़ाई के दौरान राजधानी बगदाद से 120 किमी उबर स्थित अल मुतासिम कस्बे के निकट हुई। सलाहुदीन प्रांत का बड़ा हिस्सा आइएस के कक्जे में है।

    पढ़ें : आइएस के लिए भर्ती करने वाला मेहदी बेंगलूर में गिरफ्तार

    पढ़ें : आरिफ का खुलासा : रेप करते हैं आइएस के आतंकी