इराक के किरकुक में IS आतंकियों ने 46 जवानों को उतारा मौत के घाट
इराक के मोसुल से पीछे हटते आतंकियों ने किरकुक में 46 जवानों की हत्या कर दी है। इस हमले में कई जवान घायल भी हुए हैं।

किरकुक (एएफपी)। इराक के मोसुल पर कब्जे को लेकर इस्लामिक स्टेट और इराकी फौज के बीच भीषण जंग जारी है। इराक के आंतरिक मंत्री ब्रिगेडियर जनरल पीछे हटते आईएस आतंकियों ने अब किरकुक में खूनी खेल को अंजाम देते हुए यहां मौजूद इराकी फौज के 46 जवानों को मौत के घाट उतार दिया है। इनमें से कुछ मेडिकल सेवा से जुड़े हुए थे। आईएस के इस हमले में करीब 133 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में भी सबसे अधिक सेना के जवान ही हैं। किरकुक में मारे गए जवानों की संख्या को यहां के हैल्थ डायरेक्टरेट ने भी कंफर्म किया है। ब्रिगेडियर जनरल के मुताबिक इस हमले में करीब 25 के करीब आतंकियों को भी मार दिया गया है।
वहीं किरकुक में पुलिस परिसर और अन्य सरकारी इमारतों को निशाना बनाकर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक यह हमला अल सुबह उस समय हुआ जब विस्फोटक पहने आईएस के दर्जन भर आतंकवादियों ने इराक की राजधानी बगदाद से 250 किलोमाटर दूर उत्तर में स्थित शहर किरकुक के पुलिस परिसर और असायश के रूप में मशहूर कुर्दिश सुरक्षा बलों की एक इमारत समेत अन्य कुछ सरकारी इमारतों में घुस गए और वहां पर धमाका कर दिया।
भीषण सैन्य कार्रवाई के बीच मोसुल में फंसा आईएस सरगना बगदादी
इस हमले के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया है और शहर के प्रवेश द्वार को अवरुद्ध कर दिया है। दर्जनों पुलिस और कुर्द सुरक्षा बलों को सरकारी इमारतों और मुख्य सड़कों के बाहर तैनात किया गया है। इससे पहले आतंकियों ने किरकुक सिटी के एक बिजली संयंत्र पर भी आत्मघाती हमला किया था, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई है। इस बिजली सयंत्र को ईरानी कंपनी द्वारा बनाया जा रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।