भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता ने जीता एमनेस्टी अवार्ड
भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हेनरी तीफाग्ने ने वर्ष 2016 का एमनेस्टी इंटरनेशनल अवार्ड जीता है। मानवाधिकार वकील हेनरी को एमनेस्टी इंटरनेशनल जर्मनी द्वारा आठवें ह्यूमन राइट्स अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस पुरस्कार के तहत दस हजार यूरो (करीब 7.39 लाख रुपये) का नकद पुरस्कार दिया जाता है।
लंदन। भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हेनरी तीफाग्ने ने वर्ष 2016 का एमनेस्टी इंटरनेशनल अवार्ड जीता है।मानवाधिकार वकील हेनरी को एमनेस्टी इंटरनेशनल जर्मनी द्वारा आठवें ह्यूमन राइट्स अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस पुरस्कार के तहत दस हजार यूरो (करीब 7.39 लाख रुपये) का नकद पुरस्कार दिया जाता है।
एक बयान में एमनेस्टी ने बताया कि यह पुरस्कार मानवाधिकारों के प्रति हेनरी की असाधारण प्रतिबद्धता का सम्मान है। उन्हें 25 अप्रैल को बर्लिन स्थित मैक्सिम गोर्की थियेटर में पुरस्कृत किया जाएगा।
एमनेस्टी इंटरनेशनल जर्मनी ने कहा, 'पिछले कई दशकों से हेनरी मानवाधिकारों के लिए बिना थके बहादुरी से डटे हैं। उनके संगठन ने भारत में भेदभाव और यातना के खिलाफ अभियान चलाने समेत कई अमूल्य काम किए हैं।' हेनरी भारत में मानवाधिकार समूह पीपल वॉच के संस्थापक हैं। यह समूह मानवाधिकार उल्लंघनों पर शोध करके दस्तावेज जुटाने का काम कर रहा है। इसके अलावा 20 सालों से प्रभावित लोगों को कानूनी सहायता मुहैया करा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।