बांग्लादेश के साथ हमारी नजदीकी पर भारत को 'ईर्ष्या' की जरूरत नहीं: चीन
चीन ने कहा है कि भारत को बीजिंग और ढाका के बीच करीबी रिश्तों से "ईर्ष्या" करने की कोई जरूरत नहीं है।

बीजिंग, प्रेट्र। चीन ने कहा है कि भारत को बीजिंग और ढाका के बीच करीबी रिश्तों से 'ईष्र्या' करने की कोई जरूरत नहीं है। राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारत से पहले ढाका दौरे को लेकर चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स की यह टिप्पणी आई है। हालांकि, अखबार का यह दावा भी है कि बांग्लादेश और चीन के बीच रिश्ते से नई दिल्ली पर दक्षिण एशिया में अपनी कूटनीति के बारे में पुनर्विचार करने और बीजिंग के साथ संबंध बेहतर करने का दबाव जरूर पड़ सकता है।
ग्लोबल टाइम्स में बुधवार को छपे लेख के अनुसार, 'चिनफिंग के आगामी बांग्लादेश दौरे से द्विपक्षीय संबंधों के नई ऊंचाई पर पहुंचने की उम्मीद है। इस दक्षिण एशियाई देश में भारी निवेश और कर्ज से यहां के बुनियादी ढांचों में सुधार होगा। बीजिंग और ढाका के बीच बढ़ते करीबी रिश्ते से भारत को ईष्र्या करने की जरूरत नहीं है क्योंकि बांग्लादेश में बुनियादी ढांचा बेहतर होने से भारत, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया के बाजारों को उससे जुड़ने के लिए अनुकूल माहौल बनेगा।'
अखबार ने 'भारत के लिए चीन और बांग्लादेश के करीबी संबंध से डरने के लिए कुछ नहीं' शीर्षक से लेख प्रकाशित किया है। चीनी राष्ट्रपति शुक्रवार को ढाका पहुंचेंगे। इसके बाद वह दो दिवसीय ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गोवा जाएंगे। बांग्लादेश का दौरा करने वाले वह 30 साल में पहले चीनी राष्ट्रपति होंगे। मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, बांग्लादेश में चीन 40 अरब डॉलर का निवेश कर सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।