Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर भारत ने सिंधु जल समझौता तोड़ा तो उसे युद्ध माना जाएगा: पाकिस्तान

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2016 08:58 AM (IST)

    पाकिस्तान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत एकतरफा संधि तोड़ता है तो मामले को लेकर वह अंतरराष्ट्रीय अदालत में शिकायत करेंगे।

    इस्लामाबाद, प्रेट्र। उड़ी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं और भारत सरकार पर चौतरफा पड़ोसी देश पाक के खिलाफ कड़े कदम उठाने का भारी दबाव बढ़ गया है। ऐसे में भारत सरकार की तरफ से सिंधु जल समझौते पर समीक्षा किए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय अदालत में लेकर जाने की धमकी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि अगर भारत 58 साल पुराना सिंधु जल समझौता तोड़ता है तो इसे ‘एक्ट ऑफ वॉर’ माना जाएगा। पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक अजीज ने आगे कहा कि इस मामले को लेकर वह भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय अदालत में जाएंगे।

    पढ़ें- सिंधु जल समझौते पर पीएम मोदी ने कहा- साथ नहीं बह सकते खून और पानी

    इस मामले पर नेशनल एसेंबली को संबोधित करते हुए सरताज अजीज ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय कानून यह कहता है कि भारत एकतरफा इस संधि से अलग नहीं हो सकता है।” उन्होंने कहा कि एकतरफा सिंधु जल संधि पाकिस्तान और उसकी अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है। सरताज अजीज ने आगे कहा कि अगर भारत संधि का उल्लंघन करता है तो पाकिस्तान इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में अपनी न्याय की गुहार लगाएगा।

    पढ़ें- UN में सुषमा ने कहा, कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और आगे भी रहेगा