Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएस से भारत भी महफूज नहीं: अनवर गरगाश

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 08 Feb 2016 08:24 PM (IST)

    आतंकी संगठन आईएस के खतरे से भारत भी महफूज नहीं है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश राज्यमंत्री अनवर गरगाश ने भारत को आगाह करते हुए यह बात कही है।

    अबूधाबी। आतंकी संगठन आईएस के खतरे से भारत भी महफूज नहीं है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश राज्यमंत्री अनवर गरगाश ने भारत को आगाह करते हुए यह बात कही है। यूएई ने हाल ही में संदिग्ध गतिविधियों के कारण करीब एक दर्जन भारतीयों को निर्वासित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खतरे का जिक्र ऐसे वक्त में किया गया है जब यूएई के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान बुधवार को भारत की तीन दिनी यात्रा पर आ रहे हैं। एक निजी चैनल से बातचीत में गरगाश ने कहा, "यह लंबी अवधि का खतरा है। इस खतरे से कोई भी अछूता नहीं है। यदि आप सोचते हैं कि आप बचे हुए हैं तो आप लापरवाही करने जा रहे हैं। हर कोई-चाहे वह भारत हो या यूएई।"

    उन्होंने कहा कि इस खतरे का मुकाबला करने के लिए किसी भी तरह के आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने की जरूरत है। आतंकी संगठनों के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। कोई अच्छा या बुरा आतंकवादी नहीं है। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अबूधाबी यात्रा के बाद भारत और यूएई के बीच एक नई रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत हुई थी।

    इससे दोनों देशों के बीच आतंकरोधी सहयोग मजबूत हुआ है। गरगाश ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ द्विपक्षीय संबंध को मजबूत करना शाहजादे की यात्रा का एक अहम विषय होगा। उन्होंने बताया कि आतंकवाद पर द्विपक्षीय सहयोग आने वाले 12 महीनों में ज्यादा बेहतर होगा।

    बड़ी वैश्विक शक्ति

    गरगाश ने जोर देते हुए कहा कि यूएई भारत के खिलाफ पाकिस्तान को या पाकिस्तान के खिलाफ भारत को नहीं उकसा रहा। भारत वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर एक बड़ी शक्ति है और इसके साथ संबंध किसी तीसरे पक्ष से संबद्ध नहीं है। भारत-यूएई के बीच संबंध को शानदार बताते हुए उन्होंने कहा कि मोदी की यात्रा के दौरान संबंधों में रणनीतिक बदलाव की झलक दिखी थी।