Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आइसीजे जाधव को न कभी बरी करेगी और न रिहा : खावर कुरैशी

कुलभूषण जाधव (46) को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Updated: Mon, 29 May 2017 07:46 PM (IST)
Hero Image
आइसीजे जाधव को न कभी बरी करेगी और न रिहा : खावर कुरैशी

इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान के वकील खावर कुरैशी ने सोमवार को दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय अदालत (आइसीजे) भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को न कभी बरी करेगी और न ही रिहा करेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत का जीत का दावा गलत है, अदालत ने जाधव की फांसी पर सिर्फ अस्थायी रूप से रोक लगाई है।

पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अश्तर औसाफ अली से मुलाकात के बाद खावर कुरैशी ने पत्रकारों से कहा, 'आप लोग बाल की खाल निकाल रहे हैं। जल्द ही विदेश कार्यालय इस मामले में विस्तृत विवरण उपलब्ध करा देगा।' मीडिया को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा, 'जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार कीजिए और पाकिस्तानी अधिकारियों को उचित सम्मान दीजिए।

यह भी पढ़ें: गुजरात के सभी 48000 बूथों पर जनता ने सुनी 'मन की बात'

समस्या यह है कि यह मामला कानून की बजाय राजनीतिक बढ़त लेने का ज्यादा लगता है।' बता दें कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव (46) को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी।

यह भी पढ़ें: अब भी बंगाल के मंत्री कर रहे हैं लालबत्ती का इस्तेमाल