Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाफिज सईद बोला, भारत के साथ दोस्ती से परहेज करे पाकिस्तान

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 04:22 PM (IST)

    हाफिज ने शरीफ सरकार से कहा है कि वह भारत के साथ दोस्ती से परहेज करे।

    लाहौर, प्रेट्र। जमात-उद-दावा प्रमुख और 2008 के मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ फिर जहर उगला है। हाफिज ने शरीफ सरकार से कहा है कि वह भारत के साथ दोस्ती से परहेज करे। आतंकी सरगना ने भारत पर आरोप लगाया कि वहां की सेना कश्मीर में अत्याचार कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज ने दावा किया कि भाजपा सरकार कश्मीर की आबादी में बदलाव करने की कोशिश कर रही है। उसने कहा, 'हम कश्मीरी लोगों के साथ खड़े हैं। हम कश्मीर की आजादी के मुहिम का पूरी तरह समर्थन करते हैं।'

    हाफिज ने पाकिस्तान सरकार से आग्रह किया कि वह कश्मीरियों की समस्या का समाधान करे। इसके साथ ही उसने कहा, 'पाकिस्तान सरकार को भारत की दोस्ती की ओर नहीं देखना चाहिए। कश्मीर में खून बह रहा है। इसलिए पाकिस्तान सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह उनकी समस्याओं का हल करे।'

    पाकिस्तान में विपक्षी दलों का महागठबंधन बनाएंगे आसिफ अली जरदारी

    पाकिस्तान ने रिहा किए भारत के 220 मछुआरे