Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रीस में आज हो सकती है गठबंधन की घोषणा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 20 Jun 2012 05:57 AM (IST)

    ग्रीस मे बुधवार को तीन पार्टियां गठबंधन की घोषणा कर सकती है। रविवार को हुए ससदीय चुनाव मे बेलआउट पैकेज समर्थक दक्षिणपथी न्यू डेमोक्रेसी पार्टी की जीत ...और पढ़ें

    Hero Image

    एथेंस। ग्रीस में बुधवार को तीन पार्टियां गठबंधन की घोषणा कर सकती हैं। रविवार को हुए संसदीय चुनाव में बेलआउट पैकेज समर्थक दक्षिणपंथी न्यू डेमोक्रेसी पार्टी की जीत से भारत समेत विश्व समुदाय ने राहत की सांस की ली है, लेकिन न्यू डेमोक्रेसी के सामने सबसे बड़ी चुनौती सरकार बनाने के लिए 151 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने की है। दूसरी बार हुए चुनाव में उसे 129 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के गठन के लिए न्यू डेमोक्रेसी अब बाकी दलों से बातचीत कर रही है। इसके लिए वह 33 सीटें जीतने वाली पसोक पार्टी के अलावा डेमोक्रेटिक लेफ्ट पार्टी से संपर्क में है। न्यू डेमोक्रेसी के प्रवक्ता यिआनिस माइकेलिस के मुताबिक, तीनों दल गठबंधन के करीब हैं और हम सरकार बनाने में कामयाब होंगे। पसोक पार्टी के नेता वेंजीलॉस ने भी आशा व्यक्त की है कि बुधवार तक गठबंधन सरकार अस्तित्व में आ जाएगी। डेमोक्रेटिक लेफ्ट के नेता फोटिस क्यूवेलिस भी इस गठबंधन को लेकर आश्वस्त हैं। क्यूवेलिस के साथ बैठक के बाद वेंजीलॉस ने कहा कि गठबंधन को लेकर वार्ता अंतिम दौर में है और ग्रीस को जल्द ही एक नई सरकार मिल जाएगी। ग्रीस चुनाव पर दुनियाभर की नजरें टिकी थीं, क्योंकि अगर यहां वामपंथी सत्ता में आ जाते तो इस देश का यूरोजोन से बाहर जाना तय था। यदि ऐसा होता तो यूरोजोन में आर्थिक संकट और गहरा जाता, जिसका बुरा प्रभाव भारत समेत दुनियाभर के देशों पर पड़ता।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर