भारत की सीमा पर ही निगाह जमाएंगे जनरल कमर जावेद बाजवा
जियो न्यूज ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हवाले से कहा कि सेना की नीति नहीं बदलेगी
इस्लामाबाद, प्रेट्र। नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल में भी भारत के प्रति पाकिस्तान की नीति में कोई बदलाव नहीं आने जा रहा है। इस्लामाबाद भारत से लगती अपनी पूर्वी सीमा पर ही निगाह केंद्रित रखेगा। बाजवा मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ की जगह लेने जा रहे हैं।
जियो न्यूज ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हवाले से कहा कि सेना की नीति नहीं बदलेगी और इसमें (बाजवा के अधीन) कोई तत्काल बदलाव नहीं होगा। देश की पश्चिमी सीमा पर ही ध्यान केंद्रित रहेगा और सशस्त्र बल सभी चुनौतियों का सामना करेंगे। रक्षा मंत्री ने उम्मीद जताई कि सरकार और सैन्य नेतृत्व देश की बेहतरी के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे। इसके पहले सेवानिवृत्त हो रहे जनरल राहील ने राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से विदाई मुलाकात की। दोनों नेताओं ने बतौर सेना प्रमुख राहील के योगदान की जमकर सराहना की। इस बीच पाकिस्तान के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के नए अध्यक्ष के तौर पर जनरल जुबैर महमूद हयात ने पदभार संभाल लिया।
अमेरिका ने याद दिलाया वादा
इस्लामाबाद में स्थित अमेरिकी दूतावास ने बाजवा को नियुक्त करने के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के फैसले का स्वागत किया। इसके साथ ही अमेरिका ने पाकिस्तान को यह भी याद दिलाया कि वह पड़ोसियों के खिलाफ आतंकी हमलों के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं करने के वादे को निभाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।