Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IS की राजधानी ‘राक्‍का’ पहुंचने को है सुरक्षा बल: अमेरिका

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 12:20 PM (IST)

    अमेरिका ने आइएस आतंकियों के गढ़ राक्‍का को आजादी दिलाने में बस कुछ हफ्तों की देरी बतायी है।

    Hero Image

    वाशिंगटन(आइएएनएस)। अमेरिकी रक्षा सचिव ऐश कार्टर ने बताया कि यह कुछ हफ्तों की ही बात रह गयी है, वाशिंगटन व इसके सहयोगी देश इस्लामिक स्टेट के चंगुल से राक्का को आजाद कराने के करीब पहुंच गए हैं।

    ब्रुसेल्स में नाटो की एक बैठक में कार्टर ने बताया कि राक्का को कुछ हफ्तों में आजाद करा लिया जाएगा। सीरिया की सरकारी सेना ने अगस्त 2014 से इस इलाके में कोई कार्रवाई नहीं की थी और राक्का आतंकवादी गिरोह का गढ़ बन गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्टर ने बताया, हमारी योजना के तहत कुछ हफ्तों में सुरक्षा बल वहां होंगे। इराक में उच्च अमेरिकी कमांडर, जनरल स्टीफन टाउनसेंड ने सैटेलाइट के जरिए बताया कि राक्का के आसपास जगहों को खाली कराना आवश्यक था क्योंकि खुफिया सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार, शहर में बाहर से हमले की योजना बन रही थी। कार्टर ने आगे बताया कि मोसुल व राक्का की आजादी के लिए जिन स्रोतों की हमें जरूरत है वह मिलिट्री के पास है। हम इन्हें आजाद कराने जा रहे हैं।

    आइएस की राजधानी में हवाई हमलों में 25 की मौत

    मोसुल में भीषण जंग जारी, शहर के मुख्यद्वार पर इराकी फौज का कब्जा