सकते में भारत, POK में चीन की मदद से पाक ने बनाई पांच सुरंग
गुलाम कश्मीर के गिलगिट-बाल्टीस्तान क्षेत्र में पाकिस्तान ने चीन के सहयोग से पांच सुरंगों का निर्माण किया है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को "पाकिस्तान-चीन मैत्री सुरंग" का उद्घाटन किया।
इस्लामाबाद। गुलाम कश्मीर के गिलगिट-बाल्टीस्तान क्षेत्र में पाकिस्तान ने चीन के सहयोग से पांच सुरंगों का निर्माण किया है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को "पाकिस्तान-चीन मैत्री सुरंग" का उद्घाटन किया। इन सुरंगों का निर्माण 275 मिलियन डॉलर (1824 करोड़ रुपये) की लागत से की गई है।
सुरंगों का निर्माण 24 किलोमीटर लंबी सड़क पुनर्निर्माण परियोजना का हिस्सा है। चीन के सहयोग से इसे तीन वर्षों से भी ज्यादा समय में पूरा किया गया है। सात किलोमीटर लंबी पांचों सुरंगों की मदद से हुंजा घाटी में स्थित अट्टाबाद झील के समीप से गुजरने वाली कराकोरम हाईवे (केकेएच) को फिर से शुरू किया जा सकेगा। इसके जरिये पाकिस्तान और चीन के बीच सड़क मार्ग से संपर्क भी बहाल हो सकेगा।
केकेएच को 46 बिलियन डॉलर की लागत से तैयार होने वाले महत्वाकांक्षी पाकिस्तान-चीन आर्थिक गलियारा से भी जोड़ने की योजना है। पाकिस्तान के नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इन सुरंगों का निर्माण किया है। उद्घाटन के मौके पर गिलगिट-बाल्टीस्तान के गर्वनर बरजीस ताहिर, मुख्यमंत्री हफिजुर रहमान और पाकिस्तान में चीन के राजदूत सुन वेईडोंग भी मौजूद थे।
भारत करता रहा है विरोध
भारत गिलगिट-बाल्टीस्तान क्षेत्र को अपना हिस्सा मानता है और यहां किसी भी तरह के निर्माण या गतिविधि का विरोध करता रहा है। भारत रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण इस क्षेत्र में चीन की मौजूदगी पर पहले भी कड़ी आपत्ति दर्ज करा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।