Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी अलेप्पो में अब भी फंसे हैं पचास हजार लोग, 8000 लोग बचाए गए

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 12:42 PM (IST)

    पेरिस में संयुक्त राष्ट्र के स्टफन डे मिस्टुरा ने कहा, अब भी करीब 50 हजार लोग वहां फंसे हुए हैं जिनमें से 40 हजार नागरिक दुर्भाग्य से वहां पर रह रहे हैं।

    Hero Image

    पेरिस, एएफपी। सीरिया के अलेप्पो में विद्रोहियों और सेना के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के शांति दूत और फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा कि अब भी करीब 50 हजार लोग पूर्वी अलेप्पो में फंसे हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर नागरिक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया के इस शहर से करीब 8000 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों की तरफ ले जाया गया है। ओलेप्पो में सीजफायर की घोषणा के बाद गुरुवार से लोगों को निकालने का काम चल रहा है।

    पेरिस में संयुक्त राष्ट्र के स्टफन डे मिस्टुरा ने संवाददाताओं से कहा कि अब भी करीब पचास हजार लोग वहां फंसे हुए हैं, जिनमें से 40 हजार लोग दुर्भाग्य से वहां पर रह रहे हैं। जबकि, 1500 से 5000 के बीच की संख्या में वहां पर लड़ाके हैं।

    इससे पहले तुर्की ने भी कहा था कि 80 हजार से एक लाख के बीच में आम नागरिक पूर्वी अलेप्पो में फंसे हुए हैं। डे मिस्टुरा ने कहा, 'हमारी प्राथमिकता है कि UN के हमारे सहयोगी अलेप्पो से लोगों को निकालने के लिए वहां मौजूद रहें। साथ ही, समझौते की शर्तों के मुताबिक लड़ाकों को भी पूरा सम्मान मिले।'

    पढ़ें- ईरान को इजराइली पीएम की खुली चुनौती, कहा-हम नहीं हैं खरगोश