Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेज्जेह आर्मी एयरपोर्ट के इलाके में हुए हमलो पर सीरिया ने दी इजरायल को धमकी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jan 2017 12:39 PM (IST)

    मेज्‍जेह इलाके में हुए रॉकेट हमले के लिए सीरिया ने इजरायल को नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है।

    मेज्जेह आर्मी एयरपोर्ट के इलाके में हुए हमलो पर सीरिया ने दी इजरायल को धमकी

    दमिश्क (एएफपी)। सीरिया ने इजरायल पर दमिश्क के पश्चिम में स्थित एक प्रमुख सैन्य हवाईअड्डे के पास कई जगहों पर हमला करने का अारोप लगाया है। आरोपों के मुताबिक इन जगहों पर कई रॉकेट दागे गए, जिससे वहां भीषण आग लगने की खबर है। सीरिया ने इजरायल को इसके नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है लेकिन उसने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह जवाबी हमला करेगा या नहीं। सीरिया सरकार के अनुसार यह हाल में किया गया इस तरह का तीसरा हमला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात में किए गए हमले

    आधिकारिक एजेंसी सना की ओर से जारी एक बयान में सेना ने कहा कि लेक तिबिरिआस के पास से आधी रात के बाद कई मिसाइलें दागी गईं, जो राजधानी के पश्चिम तट पर स्थित मेज्जेह आर्मी एयरपोर्ट के इलाके में गिरीं। इससे यहां कई जगहों पर आग लग गई है। हालांकि फिलहाल इन हमलों में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

    हाफिज सईद ने अखनूर हमले को बताया आतंकियों की 'सर्जिकल स्ट्राइक'

    पहले भी हुए हैं हमले

    स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्होंने रात में दमिश्क में कई विस्फोटों की आवाज सुनी है। गौरतलब है कि मेज्जेह आर्मी एयरपोर्ट राजधानी के दक्षिण पश्चिम किनारे पर स्थित है। इसका इस्तेमाल दमिश्क के नजदीक स्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में हमले करने के लिए किया जाता है। यह क्षेत्र पहले भी विद्रोहियों की चपेट में आ चुका है।

    सीरिया का आरोप

    सीरियाई सेना के बयान में कहा गया है कि इजरायल इन हमलों के जरिए सीरिया सरकार के खिलाफ लड़ रहे आतंकी समूहों की सहायता कर रहा है। इस बयान में कहा गया है कि सीरियाई सैन्य बल इजरायल को इस हमले के नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी देते हैं और इस बात पर जोर देते हैं कि आतंक के खिलाफ वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

    सभी अंतरराष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें