'भारत-अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में अशांति फैलाने के लिए मिलाया हाथ'
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बॉर्डर पर 25 ऐसे रास्ते हैं, जहां से दोनों देशों के लोग आते-जाते हैं। लेकिन हम इन रास्तों से आतंकवादियों को अपने देश में घुसने नहीं दे सकते।
इस्लामाबाद, पीटीआइ। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि भारत और अफगानिस्तान मिलकर पाक में अशांति फैला रहे हैं। भारत और अफगानिस्तान ने पाक में अशांति फैलाने के लिए हाथ मिला लिया है। रक्षा मंत्री ने भारत-अफगानिस्तान पर आरोप पाक संसद में लगाया।
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत की ओर से सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। भारत की ओर से लगातार एलओसी पर भी फायरिंग की जाती रही है। रक्षा मंत्री द्वारा संसद में दिए गए लिखित जवाब में यह कहा गया कि पिछले चार सालों में भारत की ओर से 1170 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। इसमें 257 बार एलओसी पर किए गए सीजफायर उल्लंघन के मामले भी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।