Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलंबस ने नहीं की थी अमेरिका की खोज!

    क्रिस्टोफर कोलंबस का नाम अब शायद ही अमेरिका की सर्वप्रथम खोज करने वाले व्यक्ति के तौर पर लिया जाए। सामान्य ज्ञान की किताबो मे भले ही कोलंबस को अमेरिका की खोज करने वाले व्यक्ति के तौर पर जाना जाता हो, लेकिन एक ताजा अध्ययन ने उनके नाम पर संदेह पैदा कर दिया है।

    By Edited By: Updated: Sun, 06 May 2012 07:12 PM (IST)

    वाशिंगटन। क्रिस्टोफर कोलंबस का नाम अब शायद ही अमेरिका की सर्वप्रथम खोज करने वाले व्यक्ति के तौर पर लिया जाए। सामान्य ज्ञान की किताबों में भले ही कोलंबस को अमेरिका की खोज करने वाले व्यक्ति के तौर पर जाना जाता हो, लेकिन एक ताजा अध्ययन ने उनके नाम पर संदेह पैदा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें कहा गया है कि इटली के नाविकों को इस नई दुनिया के बारे में कोलंबस से पहले पता था। ज्ञात हो कि कोलंबस साल 1492 में कैरेबियाई द्वीपसमूह तक पहुंच थे, लेकिन 1498 तक इसके मुख्य भाग तक नहीं पहुंच पाए थे। 'डिस्कवरी न्यूज' के अनुसार इंग्लैंड के हेनरी छठे के अधिकार पत्र के साथ इटली के व्यापारी जान केबोट 1497 में ब्रिस्टल से उत्तरी अमेरिका गए थे। इससे स्पष्ट है कि 1496 से 1498 के बीच उन्होंने तीन समुद्री यात्रा की थीं। वर्ष 1497 में दूसरी बार की यात्रा में वह न्यूफोउंडलैंड पहुंचे और थोड़ी रकम अदा करने के साथ ही उन्हें नई दुनिया की तलाश की इजाजत मिली थी। प्राप्त दस्तावेजों में कहा गया कि केबोट और कोलंबस से दशकों पहले किसी यूरोपीय ने इस नई दुनिया का पता लगा लिया था। संभावना है कि ब्रिस्टल के व्यापारी 1470 से पहले ही वहां पहुंच चुके थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर