कोयले खदान पर हमले के 17 संदिग्धों को चीन पुलिस ने मार गिराया
चीन के सुरक्षाबलों ने कोयले की खदान पर हमला करने वाले 17 संदिग्धों को मार गिराया है। इन लोगों पर 50 लोगों को मारने का आरोप था। चीन ने झिंगजियांग में मानवाधिकार हनन के मामले को नकार दिया।
बीजिंग । चीन के सुरक्षाबलों ने कोयले की खदान पर हमला करने वाले 17 संदिग्धों को मार गिराया है। इन लोगों पर 50 लोगों को मारने का आरोप था। चीन ने झिंगजियांग में मानवाधिकार हनन के मामले को नकार दिया। चीन का कहना है कि उनका ये अभियान इस्लामिक चरमपंथियों और अलगाववादियों के खिलाफ हैं।
गौरतलब है कि पिछले तीन सालों में झिंगजियांग और देश के दूसरे मुस्लिम बहुल इलाकों में सैकड़ो लोगों की मौत हो चुकी है। चीन इस्लामिक आतंकियों पर हिंसा का आरोप लगाता है। पेरिस हमले के बाद चीन ने झिंगजियांग में मौजूद आतंकियों से लड़ने के लिए अंतराष्ट्रीय समुदाय से भी मदद मांगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।