Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी पर पीएम मोदी का मुरीद हुआ चीन, बताया- साहसिक फैसला

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2016 07:28 AM (IST)

    चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने संपादकीय में लिखा है, 'मोदी का फैसला बहुत साहसिक है।

    बीजिंग, प्रेट्र। चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को साहसिक बताया है। चीन की सरकारी मीडिया ने कहा है कि मोदी ने जुआ खेला है जो सफल रहे या विफल, एक मिसाल कायम करेगा। साथ ही कहा कि चीन भ्रष्टाचार पर नोटबंदी के असर से सबक लेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने संपादकीय में लिखा है, 'मोदी का फैसला बहुत साहसिक है। हम यह कल्पना नहीं कर सकते कि चीन में 50 और 100 युआन के करेंसी नोट बंद कर दिए जाएं तो क्या होगा।' अखबार ने लिखा है कि सूचना लीक होने से नोटबंदी को बेअसर होने से रोकने के लिए इस योजना को गुप्त रखा गया। लेकिन काले धन को बेकार करने उद्देश्य से लाई गई योजना जनता का समर्थन हासिल करने में गवर्नेंस के सिद्धांत के खिलाफ हो गई।

    नोटबंदी : दोनों सदनों में हंगामे के बाद सोमवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित

    अखबार ने कहा है कि भारत में 90 फीसद से अधिक लेनदेन नकदी के जरिये होता है। ऐसे में 85 फीसद करेंसी बंद करने से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में दिक्कतें पैदा हो गईं। नोटबंदी से भ्रष्टाचार पर चोट और अर्थव्यवस्था पर छाया पड़ सकती है लेकिन यह गहरे सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों का हल नहीं निकाल सकती। भ्रष्टाचार के मूल कारणों के मौजूद रहने से यह समस्या फिर से सामने आ जाएगी। हालांकि अखबार का कहना है कि सुधार हमेशा मुश्किल होता है और इसके लिए हिम्मत की जरूरत होती है। मोदी की नोटबंदी अच्छे इरादे से लाई गई है। इसकी सफलता व्यवस्था की कुशलता और पूरे समाज के सहयोग पर निर्भर है।

    बड़ी कार्रवाई की तैयारी में सरकार, नोट जमा कराया है तो स्रोत भी बताना होगा