Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन निकला आगे, कुल 731 मिलियन हैं इंटरनेट यूजर

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 02:54 PM (IST)

    2016 के दिसंबर तक चीन में इंटरनेट यूजर्स की कुल संख्‍या 731 मिलियन आंकी गयी जो यूरोप की जनसंख्‍या के लगभग बराबर है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    चीन निकला आगे, कुल 731 मिलियन हैं इंटरनेट यूजर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन में इंटरनेट यूजर्स की संख्या और यूरोप की कुल जनसंख्या करीब बराबर है। यह बात चीन के इंटरनेट नेटवर्क इंफॉर्मेशन सेंटर की ओर से जारी की गयी रिपोर्ट में सामने आयी है।

    2015 की तुलना में 2016 के नेट यूजर की संख्या में 6.2 फीसद या 42.99 मिलियन का इजाफा हुआ जो चीन की कुल जनसंख्या के 53.2 फीसद है।

    यह भी पढ़ें: '2022 तक देश के 1 अरब लोग इंटरनेट का करेंगे उपयोग'

    चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स में छपे इस रिपोर्ट के अनुसार, 2016 में चीन की कुल जनसंख्या का 53.2 फीसद आंकड़ा यानि 42.99 मिलियन नेट यूजर्स थे। शंघाई के स्वतंत्र आइटी एक्सपर्ट ने बताया, ‘इंटरनेट यूजर्स की संख्या में इस बढ़ोतरी के पीछे का मुख्य कारण स्मार्टफोन के उपयोग में हुआ इजाफा है।‘

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन पर इंटरनेट का उपयोग करने वाले 2015 में 90.1 फीसद थे जो 2016 में बढ़कर बढ़कर 95.1 फीसद हो गया है।

    इस मुकाबले भारत फिलहाल पीछे है हालांकि यहां मोबाइल पेमेंट की शुरुआत हो गयी है जो 2015 की तुलना में 31.2 फीसद बढने के बाद 2016 में 469 मिलियन तक पहुंच गयी।

    मोबाइल एप्लिकेशंस में से सर्च, ऑनलाइन म्युजिक और वीडियोज के साथ ऑनलाइन पेमेंट एप सबसे अधिक पॉपुलर हैं।

    रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2016 में फूड डिलीवरी एप में 83.7 फीसद इजाफा हुआ। 208.6 मिलियन चीनी नागरिक अपने खाने का ऑर्डर फोन से ही करते हैं।

    पढ़ें: Jio देने जा रही है इन जगहों पर सबको फ्री में इंटरनेट, जानें क्या है कंपनी का मेगा प्लान

    रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 201 मिलियन लोग या 27 फीसद लोग ग्रामीण क्षेत्रों से थे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच 45.2 फीसद का अंतर है।

    ली ने बताया, ‘गरीबी ने इंटरनेट यूजर्स में आगे की वृद्धि को रोक रखा है।‘