यूएन के पूर्व महासचिव पर रिश्तेदारों के रिश्वत मामले की गाज
वियतनाम में भवन परिसर की बिक्री में अधिकारी को 800 डॉलर (54,635 रुपये) रिश्वत देने के प्रयास का आरोप है।
सियोल, रायटर। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून के लिए उनके दो रिश्तेदारों के खिलाफ रिश्वत मामला गाज साबित हो रहा है। पूर्व महासचिव के छोटे भाई और भतीजे पर अमेरिका की मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में मामला दायर किया गया है। दोनों पर वियतनाम में भवन परिसर की बिक्री में अधिकारी को 800 डॉलर (54,635 रुपये) रिश्वत देने के प्रयास का आरोप है।
महासचिव के प्रवक्ता ली डो-वून ने कहा कि इस खबर से पूर्व महासचिव बान को आश्चर्य हुआ है। उन्हें यह जानकारी मीडिया से मिली है। वह मामले के बारे में कुछ नहीं जानते हैं।
बान ने इसी सप्ताह अपने देश दक्षिण कोरिया लौटने की योजना बनाई है। वह गुरुवार को दक्षिण कोरिया पहुंच सकते हैं। अनुमान है कि स्वदेश वापसी के बाद वह राष्ट्रपति चुनाव में उतर सकते हैं। अभी तक उन्होंने प्रत्याशी बनने की घोषणा नहीं की है, लेकिन वापसी से पहले ही सियोल में उनके समर्थकों ने भूमिका तैयार कर ली है।
मौजूदा राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई के खिलाफ भ्रष्टाचार घोटाला मामले को लेकर दक्षिण कोरियाई संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित हो चुका है। अभी संविधान अदालत में महाभियोग पर सुनवाई चल रही है। अदालत से महाभियोग सही ठहराए जाने पर राष्ट्रपति चुनाव कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।