Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाउंडेशन के बचाव में क्लिंटन,कहा-विदेश से चंदा लेना पाप नहीं

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Tue, 05 May 2015 06:14 AM (IST)

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अपने चेरिटेबल फाउंडेशन का बचाव किया है। सोमवार को उन्होंने कहा कि विदेश से चंदा लेना कोई पाप नहीं।

    वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अपने चेरिटेबल फाउंडेशन का बचाव किया है। सोमवार को उन्होंने कहा कि विदेश से चंदा लेना कोई पाप नहीं।

    पूर्व राष्ट्रपति ने यह बयान ऐसे समय दिया है, जब उनका क्लिंटनफाउंडेशन विदेशी चंदे को लेकर विवादों में है। इस विवाद की आंच राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहीं उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन पर भी पड़ रहा है। हिलेरी की छवि को खराब होने से बचाने के लिए बिल क्लिंटन ने अब इस पूरे मामले में अपने आप को आगे कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में सफाई देते हुए क्लिंटन ने कहा कि मैं नहीं समझता कि गरीबों व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए धनी लोगों से चंदा लेने में कोई बुराई है। वह एनबीसी न्यूज से बातचीत कर रहे थे। उनका कहना था कि हमने कभी ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसे किसी भी रूप में अनुचित कहा जा सकता है। हमने अमेरिकी सरकार की नीतियों को प्रभावित करने की शर्त पर किसी से धन नहीं लिया।

    न्यूयार्क टाइम्स में क्लिंटन फाउंडेशन के चंदे को लेकर छपी एक रिपोर्ट के बाद विवाद पैदा हुआ है। हालांकि इस मामले में हिलेरी को ज्यादा आलोचना का सामना नहीं करना पड़ा है, लेकिन इससे उनकी छवि जरूर प्रभावित हुई है। हिलेरी अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

    पढ़ेंः क्लिंटन फाउंडेशन को अमर सिंह के दान पर उठे सवाल

    रूसी चंदे पर घिरी हिलेरी क्लिंटन

    comedy show banner
    comedy show banner