Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युद्ध क्षेत्र बन गया है बलुचिस्तान, हमले रोकने के लिए सरकार को चाहिए ज्यादा अधिकार

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2016 05:14 PM (IST)

    बलुचिस्तान नेशनल पार्टी के सीनेटर जहनजेब जमालदिनी ने कहा कि संघीय और प्रांतीय सरकार इलाके में होने वाली आतंकी घटनाओं को रोक पाने में नाकाम साबित हो रह ...और पढ़ें

    Hero Image

    इस्लामाबाद, आइएएनएस। बलुचिस्तान सरकार ने बलुचिस्तान को युद्ध क्षेत्र घोषित करते हुए मांग की है कि उनके इलाके में आए दिन होने वाली आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए उन्हें व्यापक अधिकार दिए जाएं। बलुचिस्तान के गृह सचिव मोहम्मद अकबर ने गुरूवार को मानवाधिकार के मुद्दे पर हुई मीटिंग में कहा कि प्रशासन के पास इन घटनाओं से निपटने के लिए कोई कानूनी अधिकार नहीं है जिससे ये इलाका युद्ध क्षेत्र बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने शुक्रवार को अकबर के हवाले से खबर लिखते हुए कहा कि बलुचिस्तान को 1958 से पहले मिली फ्रंटियर क्राइम रेगुलेशन के तहत मिले अधिकार वापिस मिलने चाहिए ताकि वो इस इलाके में होने वाली आतंकी घटनाओं से निपट सकें।

    बलुचिस्तान नेशनल पार्टी के सीनेटर जहनजेब जमालदिनी ने कहा कि संघीय और प्रांतीय सरकार इलाके में होने वाली आतंकी घटनाओं को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। गौरलतब है कि 8 अगस्त को क्वेटा के सिविल अस्पताल में हुए आत्मघाती हमले में जमालदिनी के बेटे की भी मौत हो गई थी। इस हमले में 70 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।

    पढ़ें- बलूचिस्तान में लोगों का उग्र प्रदर्शन, जलाया गया पाकिस्तान और चीन का झंडा