Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक के जुल्म के खिलाफ सड़क पर उतरे बलूची, PM मोदी की तस्वीर के साथ लहराया तिरंगा

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2016 11:37 AM (IST)

    बलूचिस्तान में आजादी के समर्थकों ने हाथ में तिरंगा और पीएम मोदी की तस्वीर लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली, एएनआई। कश्मीर में पाकिस्तान के झंडे लहराए गए ये खबर तो बहुत बार पढ़ी और सुनी जा चुकी है लेकिन इस बार मामला उलटा है। बलूचिस्तान में आजादी के समर्थकों ने हाथ में तिरंगा और पीएम मोदी की तस्वीर लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलूचिस्तान में हो रही हिंसा को लेकर पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ पिछले चार दिनों से सुई, डेरा बुगती, जाफराबाद और नसीराबाद के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में पीएम नरेंद्र मोदी और शहीद बलोच नेता अकबर बुगती की भी तस्वीरें नजर आ रही थीं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले से दिए अपने भाषण में भी बलूचिस्तान का मुद्दा उठाया था। इसके बाद बलूचिस्तान के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए संदेश भी भेजे थे।

    पीएम मोदी द्वारा बलूचिस्तान में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा उठाए जाने के बाद से दुनियाभर में बलूचिस्तान के मुद्दे पर चर्चा हो रही है। इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।

    पढ़ें- भारत के बाद US ने उठाया PoK अौर बलूचिस्तान का मुद्दा, पाक को लताड़ा