Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह रे इंग्लैंड! 16 साल की उम्र तक तीन के साथ सेक्स

    By Edited By:
    Updated: Thu, 28 Mar 2013 03:42 PM (IST)

    पिछले दिनों भारत में सेक्स पर सहमति की उम्र 18 से घटाकर 16 साल करने पर जोरदार बहस छिड़ी लेकिन सरकार को विरोध के कारण नियम को यथावत रखने को मजबूर होना पड़ा। लेकिन इंग्लैंड में एक चौंकाने वाला सर्वे आया है जिसमें 16 साल की उम्र तक युवा औसतन तीन पार्टनर्स के साथ सेक्स कर चुके होते हैं। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने दो या दो से अधिक लोगों के साथ कम से कम एक रात बिताई है।

    नई दिल्ली। पिछले दिनों भारत में सेक्स पर सहमति की उम्र 18 से घटाकर 16 साल करने पर जोरदार बहस छिड़ी लेकिन सरकार को विरोध के कारण नियम को यथावत रखने को मजबूर होना पड़ा। लेकिन इंग्लैंड में एक चौंकाने वाला सर्वे आया है जिसमें 16 साल की उम्र तक युवा औसतन तीन पार्टनर्स के साथ सेक्स कर चुके होते हैं। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने दो या दो से अधिक लोगों के साथ कम से कम एक रात बिताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 फीसदी मामलों में युवाओं ने उन लोगों के साथ रात बिताई है जिनके बारे में उनके नाम तक नहीं मालूम थे। जबकि 16 से 22 साल की उम्र तक के युवाओं में 60 फीसदी लोगों ने गर्भधारण और संक्रमण से बचाव के लिए कंडोम का इस्तेमाल तक नहीं किया था। सर्वे में तीन में से दो ने माना कि बीमारी और गर्भधारण से ज्यादा उनका ध्यान सेक्स के दौरान आनंद लेने पर था। गौरतलब है कि यूरोप में युवाओं में गर्भधारण की गति इंग्लैंड में सबसे तेज है और सरकार ने इसलिए इस बढ़ते चलन पर अंकुश लगाने के वास्ते सवाल पूछे थे।

    सर्वे में तीन में से एक ने माना कि उन्होंने सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल किया था। हाई-स्ट्रीट स्टोर सुपरड्रग ने 12 सौ लोगों पर सर्वे कराया था। 22 साल की उम्र में 12 फीसदी लोगों ने बताया कि एक से ज्यादा बार वह कई लोगों के साथ सो चुके हैं जबकि 18 फीसदी लोगों ने अपने कुंवारेपन के बारे में बताने से मना कर दिया। एक ब्रिटिश अखबार ने हाई-स्ट्रीट स्टोर सुपरड्रग के हवाले से लिखा है कि देश में युवाओं में बढ़ते गर्भाधारण और सेक्स संबंधित बीमारियों [एसटीआई] की गति तेजी से बढ़ती जा रही है। पोप स्टार जेएलएस ने सुरक्षित सेक्स के लिए नए कंडोमों की सीरीज जारी की।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner