यमन आर्मी कैंप पर आत्मघाती हमला, 43 की मौत
यमन में आर्मी प्रशिक्षण कैंप पर हुए सोमवार सुबह एक सुसाइड हमले में अब तक 60 के मारे जाने की खबर है
यमन (एएफपी)। यमन के दूसरे बड़े शहर अदन में सोमवार को सेना के प्रशिक्षण केंद्र पर आत्मघाती कार बम हमले में 43 लोगों की मौत हो गई।
अदन के अल-वाली अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सुबह हुए इस हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिनमें से कई दर्जन लोगों की मौत हो गई।
आत्मघाती कार बम ने कैंप में जुटे यमन की सेना के रंगरूटों पर हमला किया था।
#BREAKING At least 40 dead in Yemen army camp suicide attack: officials
— AFP news agency (@AFP) August 29, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।