तिरंगे वाले पायदान की बिक्री पर रोक, Amazon ने साइट से हटाया उत्पाद
चंद मिनटों में ही सोशल मीडिया में अमेजन के खिलाफ कैंपेन शुरु हो गया। जिसके चलते अमेजन की साइट से इन पायदान की बिक्री को बंद कर दिया गया।
कनाडा, जेएनएन: अमेजन की कनाडा इकाई की साइट पर भारतीयों को उस वक्त शर्मिंदगी महसूस हुयी जब उन्होंने तिरंगे से बने पायदान को बिक्री के लिए देखा। अमेजन साइट की ऐसी हरकत के बाद भारतीय मूल के लोगों द्वारा खासा विरोध प्रदर्शन किया गया। चंद मिनटों में ही सोशल मीडिया में अमेजन के खिलाफ कैंपेन शुरु हो गया। जिसके चलते अमेजन की साइट से इन पायदान की बिक्री को बंद कर दिया गया।
अमेजन साइट पर इस उत्पाद के देखे जाने का का भारतीय मूले के कुछ खरीददारों ने कड़ा विरोध किया और कुछ लोगों ने अमेजन के खिलाफ सोशल साइट पर कैंपेन भी चलाया।
पढ़ें- ब्राजील की जेल में भड़की हिंसा, 60 की मौत, अधिकतर का काटा गला
तिरंगा छपे हुए पायदन को रत्नेश मिश्रा नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर पोस्ट किया। रत्नेश मिश्रा ने कहा कि ऐसी हरकत दूसरे देश के लिए भी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। इससे पहले 2016 की गर्मियों में भी ऐसी ही हरकत ब्रिटेन के झंडे को लेकर की गयी थी। उन्होंने इसके लिए अमेजन ग्रुप से माफी की मांग की। साथ ही भविष्य में ऐसा दोबारा न हो इसे लिए कदम उठाने की मांग की।
प्रभात जोशी की ओर से कहा गया कि ऐसी हरकत करके अमेजन ने भारतीयों को अपमानित किया है। उन्होंने कहा कि तिरंगे के लिए भारतीयों में भारी सम्मान है। हालांकि बाद में इसे साइट से हटा लिया गया। लेकिन भारतीयों की ओर से कंपनी और विक्रेता की माफी की शर्त रखी गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।