Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक सेना प्रमुख ने किया नियंत्रण रेखा का दौरा

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 03:01 AM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद दोनों तरफ से सीमा पर सुरक्षा को लेकर सैन्य तैयारियां की गई हैं।

    इस्लामाबाद, प्रेट्र। गुलाम कश्मीर में की गई भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने पहली बार रविवार को नियंत्रण रेखा का दौरा किया। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद दोनों तरफ से सीमा पर सुरक्षा को लेकर सैन्य तैयारियां की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा है कि राहिल शरीफ ने हाजी पीर सेक्टर का दौरा किया। उन्होंने वहां तैनात पाकिस्तानी सेना के साथ बातचीत की। स्थानीय कमांडर ने उन्हें सैन्य तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। पाक सेना के मुताबिक, शरीफ ने सैन्य तैयारियों और नियंत्रण रेखा पर निगरानी को लेकर संतोष जताया।

    पाक सेना प्रमुख के दौरे से करीब एक सप्ताह पहले सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उत्तरी और पश्चिमी कमान का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान से लगी सीमा पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की थी।

    सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नवाज को पाक सेना पर बढ़त का मिला मौका

    2011 में हुआ था 'ऑपरेशन जिंजर', 3 पाक सैनिकों के सर काटकर लाए थे हमारे जवान