एक इंजेक्शन दूर कर देगा व्यक्ति का अंधापन!
लंदन। वैज्ञानिकों ने नेत्रहीनों की दुनिया में उम्मीद की नई किरण जगाते हुए एक ऐसा इंजेक्शन ईजाद करने का दावा किया है, जो अंधेपन को रोकने में मददगार साबित हो सकता है। अनुमान के अनुसार, दुनिया भर में करीब चार करोड़ नेत्रहीनता से ग्रस्त हैं।
ब्रिटेन के यॉर्कशायर नेत्र अस्पताल के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय दल के हाथ लगी है यह महत्वपूर्ण सफलता। उन्होंने ऐसा स्टेरॉयड तैयार किया है जो अंधेपन और इससे संबंधित बीमारी को रोकने के लिए रेटिना के पास एंटी इन्फ्लेमेट्री दवा [सूजन घटाने वाली] छोड़ता है। इस इंजेक्शन की कीमत दो हजार पौंड [करीब एक लाख, 44 हजार रुपये] है।
ब्रिटिश अखबार, संडे एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके जरिए नसों में किसी प्रकार की रुकावट के कारण अचानक कम होने वाली आंखों की रोशनी को रोका जा सकता है। इसके अलावा डायबिटीज और बढ़ती उम्र से संबंधित समस्याओं के कारण होने वाले अंधेपन को भी दूर किया जा सकता है।
अस्पताल के एक विशेषज्ञ रफीक रहमान ने कहा, 'यह बहुत ही कारगर इलाज है। नजर से संबंधित कई समस्याओं के निदान के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।'
52 वर्षीया कैरोल जॉनी इस इलाज द्वारा आंखों की रोशनी वापस पाने वाले संभवत: पहले व्यक्ति हैं। उनकी दाई आंख का इस इंजेक्शन से इलाज किया गया।
उन्होंने बताया, 'इंजेक्शन लगवाने के एक हफ्ते के बाद ही मेरी आंख की रोशनी में सुधार आने लगा। इसने मुझे नई जिंदगी दी।' विशेषज्ञों ने भी इस इंजेक्शन की सराहना करते हुए एक सुरक्षित उपचार बताया है। ब्रिटेन के रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्लाइंड पीपुल ने भी इसका स्वागत करते हुए कहा, 'अंधेपन के इलाज में यह एक बड़ी सफलता है।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।