पाक वाघा सीमा पर धमाके में 55 की मौत, भारत में अलर्ट
पाकिस्तान में रविवार को वाघा सीमा के पास हुए एक आत्मघाती हमले में 55 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल हो गए। ...और पढ़ें

लाहौर। पाकिस्तान में रविवार को वाघा सीमा के पास हुए एक आत्मघाती हमले में 55 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल हो गए। यह हमला भारत-पाक सीमा पर ध्वज उतारने के लिए आयोजित रिट्रीट समारोह के कुछ ही मिनट बाद भारतीय सीमा से महज 500 मीटर दूर पाकिस्तानी क्षेत्र में हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जुंदल्ला ने ली है। इस हमले के बाद भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
वाघा सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच पार्किंग वाले इलाके के पास हुए इस जबरदस्त विस्फोट में मारे गए लोगों में कई पाकिस्तानी रेंजरों और अधिकारियों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी हैं। पाकिस्तान के जियो टीवी का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
सीमा पर दोनों देशों का झंडा उतारने का समारोह देखने हर दिन बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। कई दशकों से दोनों देशों के सैनिक परेड करते हुए अपने देश का ध्वज उतारते हैं।
पाकिस्तान की ओर के पंजाब प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक मुश्ताक सुखेरा ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने गेट पर पहुंचने की कोशिश की क्योंकि भीड़ समारोह समाप्त होने के बाद परेड वाले इलाके से लौट रही थी।शुरू में पाकिस्तानी अधिकारियों ने इसे गैस सिलेंडर फटने का धमाका बताया था।
पाकिस्तानी रेंजरों ने विस्फोट वाले इलाके की घेराबंदी कर ली है। टीवी फुटेज से पता चलता है कि आसपास की इमारतों के पास की दुकानें ध्वस्त हो गई हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत रिपोर्ट मांगी है। लाहौर के सभी अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। भारत के अमृतसर और पाकिस्तान के लाहौर शहर के बीच वाघा ही एकमात्र सड़क सीमा है।
अटारी बॉर्डर पर अफरा तफरी
रिट्रीट समारोह के बाद पाकिस्तान सीमा में हुए बम विस्फोट से भारतीय सीमा में अफरातफरी का माहौल है। सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की बख्तरबंद गाडिय़ां समझौता गेट तक चक्कर लगा रही हैं।
बीएसएफ ने कस्टम गेट सील कर दिया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया जाता है कि भारतीय सीमा में पर्यटक रिट्रीट सेरेमनी के बाद वहां से लौट रहे थे तभी पाक सीमा में विस्फोट हुआ। सीमा से लगते लाहौर क्षेत्र में हुए विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई और अटारी बॉर्डर पर हर तरफ धुंआ ही दिख रहा था।
इससे अटारी सड़क सीमा पर ध्वजारोहण समारोह को देखने के बाद घर लौट रहे भारतीय पर्यटकों में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज सुनकर लोग भागने लगे। कार पार्किंग से कारें निकालने के लिए लोगों में होड़ मच गई, जिससे अफरातफरी फैल गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।