Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दो सप्‍ताह में जान बचाकर बांग्‍लादेश पहुंचे 290,000 रोहिंग्‍या: UN

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 09 Sep 2017 03:20 PM (IST)

    म्‍यांमार के राखिने में हिंसक घटनाओं के बाद पिछले दो हफ्ते के दौरान करीब 290,000 रोहिंग्‍या अपनी जान बचाकर बांग्‍लादेश पहुंचे।

    पिछले दो सप्‍ताह में जान बचाकर बांग्‍लादेश पहुंचे 290,000 रोहिंग्‍या: UN

    ढाका (आइएएनएस)। संयक्‍त राष्‍ट्र के कार्यालय के अनुसार म्‍यांमार के राखिने में अगस्‍त से जारी हिंसा के कारण करीब 290,000 रोहिंग्‍या मुस्‍लिम जान बचाकर बांग्‍लादेश चले गए।

    शनिवार को जारी एक रिपोर्ट में इंटर सेक्‍टर कोऑर्डिनेशन ग्रुप ने बताया, नए शरणार्थियों में से अधिकतम 143,000 अस्‍थायी आवासों और मौजूदा शिविरों में हैं जबकि करीब 90,000 को स्‍थानीय समुदायों में जगह मिली है। शेष 56,000 ने अस्‍थायी बस्‍तियों में शरण ली जबकि कुछ उखिया और टेकनाफ को जोड़ने वाले सड़कों के किनारे झुग्‍गियों में रह रहे हैं। अधिकतर नए शरणार्थियों की नजर यहीं पर होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस क्रम में करने वालों की संख्‍या 400 हो गयी है। स्‍थानीय समुदायों व समूच गांव में आगजनी के साथ अन्‍य मानवाधिकारों के उल्‍लंघन की भी घटनाएं सामने आ रही हैं।

    पिछले साल के अंत में 80,000 से अधिक रोहिंग्‍या बांग्‍लादेश आए थे। इस संकट से पहले 300,000 से 500,000 रोहिंग्‍या बांग्‍लादेश में रह रहे थे जिसमें से केवल 32,000 को रिफ्यूजी का स्‍टेटस प्राप्‍त हुआ।

    यह भी पढ़ें: म्यांमार में 2,000 से अधिक घर जले, जान बचाकर बांग्‍लादेश पहुंचे रोहिंग्‍या मुस्‍लिम