Move to Jagran APP

19 अप्रैल तक अयोध्या की ओर वाहनों की एंट्री पर रोक, Ram Navami के चलते रूट डायवर्जन; लखनऊ जाने से पहले देख लीजिए ट्रैफिक प्लान

Route Divert In Gorakhpur Latest News आज से 19 अप्रैल तक गोरखपुर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जा रहा है। अयोध्या रोड पर भारी वाहनों को 48 घंटे के लिए नो एंट्री पर रखा जाएगा। वहीं गोरखपुर से लखनऊ की ओर एक्सप्रेस-वे से जा सकेंगे। रामनवमी पर अयोध्या में लगने वाले मेले की सुरक्षा -व्यवस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है...

By Satish pandey Edited By: Riya Pandey Published: Mon, 15 Apr 2024 11:40 AM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2024 11:40 AM (IST)
आज से 19 तक अयोध्या की ओर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Route Diversion: रामनवमी पर अयोध्या में लगने वाले मेले की सुरक्षा -व्यवस्था को देखते हुए 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे से 19 अप्रैल की रात 12 बजे तक भारी वाहन (ट्रक, डीसीएम एवं बस) व 16 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से छोटे वाहन अयोध्या की ओर नहीं जाएंगे।

loksabha election banner

लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को कालेसर स्थित जीरो प्वाइंट से डायवर्ट कर एक्सप्रेस-वे की ओर भेजा जाएगा। एसपी यातायात संजय कुमार ने बताया कि एंबुलेंस व आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों को डायवर्जन से मुक्त रखा गया है।

इधर से गुजारे जाएंगे वाहन

  • गोरखपुर शहर से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को जीरो प्वाइंट कालेसर से हाइवे पर चढ़ाकर तेंदुआ टोल प्लाजा से बाघागाड़ा से डायवर्ज किया जाएगा। यह वाहन बड़हलगंज के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आजमगढ़ होकर जाएंगे।
  • जनपद कुशीनगर एवं देवरिया से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन को बाघागाड़ा से डायवर्ट कर बड़हलगंज के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (आजमगढ़) होकर भेजा जाएगा।
  • गीडा से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन को गीडा सेक्टर 26 से यू टर्न कर जीरो प्वाइंट कालेसर से हाइवे पर चढ़ाकर तेंदुआ टोल प्लाजा होते हुए बाघागाड़ा से डायवर्ट कर बड़हलगंज के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (आजमगढ़) होकर जाएंगे।
  • सोनौली से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को चौकी करमैनी कैंपियरगंज से डायवर्ट कर फरेंदा उत्तरी बाईपास से धानी ढाला होते हुए भेजा जाएगा।
  • महराजगंज जिले से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन को चिउटहा से यू टर्न कर जंगल कौड़िया से कैंपियरगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • महराजगंज के परतावल से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन गुलरिहा, मेडिकल कालेज रोड, खजांची स्पोर्ट कालेज, बरगदवा से चिउटहा से डायवर्ट कर जंगल कौडिया होते हुए कैंपियरगंज की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। ये वाहन फरेंदा उत्तरी बाईपास से धानी ढाला होते हुए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Ram Navami: चैत्र रामनवमी मेला के चलते रूट डायवर्जन, लखनऊ जाने से पहले जान लीजिए ट्रैफिक प्लान, यहां से निकल सकेंगे वाहन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.