Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: अत्याधुनिक वंदे भारत को पहले दिन मिला बिना इंडिकेशन बोर्ड वाला प्लेटफॉर्म

    By GOPAL TIWARIEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 23 Jun 2025 03:54 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर-चंपारण रूट पर पहली बार चली वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को पहले दिन ही असुविधा का सामना करना पड़ा। अपूर्ण प्लेटफॉर्म नंबर सात पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    vande-bharat-train-(2)-1750611717638.jpg

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर-चंपारण रूट से पहली बार यात्रियों के लिए चली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को पहले दिन बेहतर प्लेटफॉर्म भी नहीं मिला। सामान्य ट्रेन से चार गुना अधिक किराया देने वाले यात्रियों को बिना कोच इंडिकेशन बोर्ड वाले प्लेटफॉर्म पर ट्रेन में चढ़ना पड़ा। इससे उन्हें खासी परेशानी हुई। वहीं, दो दिन पहले ही सजी-धजी इस ट्रेन को बिना शेड वाले प्लेटफॉर्म नंबर सात से रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन महीने बाद भी सात-आठ नंबर प्लेटफॉर्म अधूरा:

    मुजफ्फरपुर जंक्शन के सात-आठ नंबर प्लेटफॉर्म को आधी-अधूरी तैयारी पर ही हैंडओवर ले लिया गया। रेल भूमि विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने भरोसा दिलाकर एक महीने में सारी सुविधाओं से इन दोनों प्लेटफार्म को लैस करने का भरोसा दिलाया, वह तीन महीने बीत जाने के बाद भी अधूरा है।

    उक्त प्लेटफॉर्म की सारी व्यवस्थाएं अधूरी पड़ी हुई हैं। उसके बाद भी वंदे भारत जैसे वीआईपी ट्रेन को इस वहां से खोला गया। इसके किसी भी डिब्बे पर कोच का नंबर अंकित नहीं है, लेकिन डिजिटल तरीके से कोच नंबर चलता रहता है। सी-वन से लेकर सी-8 तक आगे से पिछले कौन कोच कहां पर है, यह कोच इंडिकेशन बोर्ड पर यात्रियों को पहले ही पता चल जाना चाहिए था।

    इंडिकेशन बोर्ड नहीं होने से हुई परेशानी:

    रविवार को जब यह गाड़ी सात नंबर प्लेटफॉर्म पर रुकी तो यात्रियों को चढ़ने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री कभी सी-सात में तो कभी सी-पांच में चढ़ जा रहे थे। फिर लेकिन कोच इंडिकेशन बोर्ड वाले प्लेटफॉर्म पर रुकती तो यात्री आराम से अपनी बोगी के पास खड़ रहकर अपनी सीट पकड़ लेते, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इ

    सके चलते यात्रियों को अपनी कोच तक जाने के लिए आगे से लेकर पीछे तक भटकना पड़ा। सात-आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाली पैसेंजर ट्रेनों के चार-पांच घंटे लेट होने के कारण हजारों पैसेंजर इंतजार में खड़े थे। वहीं कुछ रेल कर्मी ने कहा कि यह ट्रेन काफी पहले आई, इसलिए सात पर रोका गया। एक नंबर प्लेटफार्म पर इतनी देर रोकने से पूरा लाइन काफी देर तक जाम रहता।