Cyber Crime: बैंक का मैसेज आया तो पता चला... क्रेडिट कार्ड हैक कर निकाल लिए गए 14 लाख
हापुड़ के कृष्णा विहार निवासी एक व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड हैक कर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 14 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित मनीष कुमार अग्रवाल की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्रेडिट कार्ड हैक कर साइबर ठगों ने लगाया चूना।
केशव त्यागी, हापुड़: साइबर अपराधियों ने कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित कृष्णा विहार के एक व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड हैक कर खाते से 14 लाख रुपये निकाल लिए। मामले में पीड़ित की तहरीर पर थाना साइर क्राइम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों के बारे में सुराग जुटाने में जुटी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित कृष्णा विहार के मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि उसका एचडीएफसी बैंक में खाता है। बैंक का क्रेडिट कार्ड भी पीड़ित के पास है।
मोबाइल पर बैंक का मैसेज आने पर ठगे जाने का पता चला
22 मई को साइबर अपराधियों ने उसका क्रेडिट कार्ड हैक कर लिया। जिसके बाद तीन बार में 14 लाख रुपये बैंक खाते से निकाल लिए। मामले की जानकारी रुपये निकाले जाने का मैसेज मिलने के बाद पीड़ित को हुई। जिसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
वह आनन-फानन में पीड़ित बैंक पहुंचा। अधिकारियों को आपबीती सुनाकर खाता व क्रेडिट कार्ड सीज कराया। जिसके बाद उसने थाना साइबर क्राइम में तहरीर दी।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में थाना साइबर क्राइम में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस बैंक डिटेल के आधार पर अपराधियों का पता लगाने में जुटी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।