Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के दौरे पर पहुंचीं CM Rekha Gupta भड़कीं, छात्रों के हित में लिया यह फैसला

    By RITIKA MISHRAEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Mon, 23 Jun 2025 05:26 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और उसकी दुर्दशा पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि 1200 छात्रों की क्षमता वाले हॉस्टलों म ...और पढ़ें

    Hero Image

    सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यह शर्मनाक है कि वर्षों से हाॅस्टलों की मरम्मत तक नहीं कराई गई।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: CM Rekha Gupta ने सोमवार को Maulana Azad Medical College और अस्पताल का दौरा किया और वहां के हालात देखकर भड़क उठीं।

    उन्होंने मेडिकल काॅलेज की दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कॉलेज और छात्र बेहद खराब हालात में हैं और पूर्व की आम आम आदमी पार्टी सरकार ने इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया।

    सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यह शर्मनाक है कि वर्षों से हाॅस्टलों की मरम्मत तक नहीं कराई गई, जिससे छात्रों की सुरक्षा को गंभीर खतरा खड़ा हो गया है।

    उन्होंने तत्काल प्रभाव से हॉस्टल का मरम्मत कार्य शुरू करवाने और नए हॉस्टलों के निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव लाने की बात कही।

    छात्रों की संख्या तीन गुना से भी ज्यादा, सुविधाएं शून्य

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में 1966 से 1990 के बीच कुल सात हाॅस्टल बनाए गए थे, जिनकी कुल क्षमता 1200 छात्रों के रहने की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन वर्तमान में इन हाॅस्टलों में लगभग 3,200 छात्र रह रहे हैं, जो कि मूल क्षमता से तीन गुना अधिक है। इस ओर पूर्व की सरकार ने ध्यान ही नहीं दिया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में हाॅस्टलों में छात्राओं के साथ दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले सामने आए हैं और पूर्व सरकार की नाकामी से छात्रों को सुरक्षित माहौल नहीं मिल सका।

    उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी स्थिति में रहना छात्रों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इस दिशा में तत्काल कदम उठाए जाएंगे।

    सीएम ने कहा- सुधार कार्य में नहीं होगी कोई देरी

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया कि मौजूदा सरकार इस मुद्दे को प्राथमिकता पर लेगी। उन्होंने कहा कि काॅलेज की मरम्मत और सुविधाओं को सुधारने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

    इसके साथ ही उन्होंने नए हाॅस्टलों के निर्माण की संभावनाओं की तुरंत समीक्षा कराने की बात भी कही। कहा कि हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली के छात्र एक सुरक्षित, स्वस्थ और सम्मानजनक वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सकें।