बिहार में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए खुशखबरी, सचिव मोहम्मद सोहेल ने जारी किया ये आदेश
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मोहम्मद सोहेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना की समीक्षा की गई, जिसमें चालू वित्तीय वर्ष में ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मोहम्मद सोहेल की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना की समीक्षा की गई। इस मौके पर चालू वित्तीय वर्ष में राज्य भर में 5800 अल्पसंख्यक छात्रों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने का निर्देश सभी जिलों को दिया गया।
सचिव मोहम्मद सोहेल ने बैठक में कहा कि बिहार में जहां बड़ी संख्या में युवा वर्ग अब भी उचित रोजगार के अवसरों की प्रतीक्षा कर रहा है, वहीं सरकारी नौकरी के बाद सबसे बड़ा अवसर कौशल विकास ही है।
बिहार कौशल विकास मिशन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रशिक्षण उपयोगी हो, रोजगारोन्मुखी हो और युवाओं को आत्मनिर्भर बना सके।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम जो भी कौशल बच्चों को सिखाएं, वह उनके करियर में वास्तविक उपयोग में आए। कोर्स इस तरह डिजाइन किए जाएं कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी बिना किसी झिझक के इसका हिस्सा बन सकें।
उन्होंने मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण की समाप्ति से एक दिन पहले ही सभी प्रशिक्षुओं का मूल्यांकन रिपोर्ट भी पूरा कर लिया जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।